मध्यप्रदेशसतना

REWANCHALROSHNI SATNA:सतना के बालक छात्रावास से 4 छात्र कल रात से लापता, विभाग में मचा हड़कंप, छात्रों की तलाश शुरू

सतना।।खबर है सतना से जहां जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सतना में बालक छात्रावास से 4 छात्र लापता हो गए वही जानकारी अनुसार सतना जिले के जवाहर नगर स्थित नेताजी सुभाश्चन्द्र बोस बालक छात्रावास से 4 बच्चे रात तक़रीबन 12 बजे गायब हो गए हैं जिसमे समस्त छात्रा 8वी कक्षा के बताये जा रहै हैं जिसमे पदम वर्मा पिता अवधेश वर्मा निवासी गजास रामनगर, सुनीत पयासी निवासी शिवराजपुर तहसील नागौद, योगेंद्र सिंह निवासी कोठी सरलानगर मैहर ज्ञानू प्रजापति खोही तहसील मझगवां के बताये जा रहे हैं।

वही छात्रा वास के चौकीदार शिवम सिंह का कहना है की हॉस्टल से बच्चे चाभी चुराकर पैसे भी निकालकर ले गए है।वही कोतवाली थाने में हुई शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस। वही डीपीसी विष्णु त्रिपाठी इस बताया कि हमे सुबह इस बारे में जानकारी मिली है चौकीदार के द्वारा थाने में शिकायत हुई है।

Related Articles

Back to top button