सतना।। दिनाँक 28/06/22 फरियादिया करुणा कुशवाहा पति कोदूलाल कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी शैलेन्द्रनगर नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र.) का थाना उपस्थित आकर अपनी पुत्री संतोषी कुशवाहा ( बदला हुआ नाम ) उम्र 16 वर्ष के गुम जाने/किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर करने पर थाना नागौद में धारा 363 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना गुमशुदा की पता तलास आस- पास के ग्राम एवं उसके रिस्तेदारी में करता रहा किन्तु कोई पता नही चल सका था । पता तलास दौरान गुमशुदा की छतरपुर में अंकित खटीक के पास होने की सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर डाँक्टर हरदेश खरे के घर के पास खटिकान मोहल्ला छतरपुर पहुँचकर गुमशुदा की
तलास अंकित खटीक के घर में किया जो दस्तयाब हुई, बाद साथ लेकर थाना वापस आये एवं गुमशुदा से विधिवत पूछताँछ किया गया जिसने अपने पूछताँछ पर छतरपुर अंकित खटीक के पास छतरपुर जाकर मंदिर में शादी करना बताई । अंकित खटीक के द्वारा गुमशुदा को अपनी पत्नि बनाकर शारीरिक संबंध बनाना बताई । अंकित खटीक पिता विनोद खटीक उम्र 24 वर्ष के विरुद्ध अपराध धारा 366,376(2) भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट एवं अंकित खटीक की माता श्रीमती पुष्पा खटीक पति विनोद खटीक निवासी डाँ. हरदेश खरे के घर के पास खटिकान मोहल्ला छतरपुर के द्वारा यह जानते हुए कि अपृहता नाबालिक है, अपृहता के परिजन अथवा पुलिस को सूचना दिये बिना अपने घर में रखना अपराध धारा 368 ताहि का पाये जाने से मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी –
- अंकित खटीक पिता विनोद खटीक उम्र 24 वर्ष
- श्रीमती पुष्पा खटीक पति विनोद खटीक उम्र 38 वर्ष दोनो निवासी डाँक्टर हरदेश खरे के घर के पास खटिकान मोहल्ला छतरपुर थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर (म0प्र0)
सराहनीय भूमिका – निरी. राजेन्द्र मिश्रा , उनि. अभिलाषा नायक , सउनि. अजय सिंह परिहार ,आर. धर्मेन्द्र सिंह ,वीर बहादुर सिह, मआ. निशा अहिरवार , रोशनी सिंह ।