सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन में एवं एसडीओपी मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई
मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि कस्बा नागौद के लहगिरान मोहल्ला नागौद में कुछ लोग ताश के पत्ते से रुपये पैसे का दाँव लगाकर हार जीत का खेल ,खेल रहे है कि इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर हमराही स्टाफ के घेराबंदी किया तो ताश के पत्ते से रुपये पैसे का दाँव लगा कर हार जीत का खेल खेलते हुए 03 व्यक्ति मिले जिनको पकड़ कर नाम पता पूछा जो अपना नाम राहुल यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी कोतवाली के पास नागौद, प्रकाश कोरी पिता नन्दीलाल कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी लहगिरान मोहल्ला नागौद , अभिषेक साहू पिता रामलाल साहू उम्र 18 वर्ष निवासी गाँधी चौक नागौद थाना नगौद का होना बताये जिनसे घटना के संबंध पूछताँछ पर ताश के पत्ते से दाँव लगाकर हारजीत का खेल खेलना कबूल करने एवं आरोपी उपरोक्त का यह कृत्य धारा 13 जुआँ एक्ट के तहत पाये जाने से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे लिया गया ।
कुल जप्तशुदा मशरुका-
तास के पत्ते व कुल नगदी 1140 रुपये ।
सराहनीय भूमिका –
सउनि. अजय सिंह परिहार, आर-वीर बहादुर सिंह, रविन्द्र अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह , अनिल यादव,पप्पू यादव, सतेन्द्र सिंह, अर्पित सेन