Home मध्यप्रदेश सतना ,नागौद में शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने हेतु एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

सतना ,नागौद में शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने हेतु एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

4 second read
Comments Off on सतना ,नागौद में शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने हेतु एसडीएम को दिया गया ज्ञापन
0
104

अंग्रेजी शराब को सिंहपुर चौराहा अम्बिका नगर से अन्यत्र स्थापित करने वार्ड 9 के निवासियों ने एसडीएम नागौद को सौपा ज्ञापन
विगत कई वर्षों से अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान का संचालन वार्ड क्रमांक 9 अम्बिका नगर सिहपुर चौराहे में हो रहा था।।और वही बगल से देशी शराब दुकान का अहाता भी। जिसका विरोध वार्ड वासी विगत कई माह से निरन्तर करते चले आ रहे थे।

आबकारी विभाग समेत पुलिस महकमे ने नही दिया था ध्यान।

वार्ड वासियो का कहना है शराब की दुकान के पीछे रहवासी कालोनी है एवम शिवमंदिर के साथ स्कूल व बैंक भी है।
लेकिन जिस स्थल में वर्तमान में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान के साथ अहाते का संचालन किया जा रहा है उसके चलते एक ओर जहां लोगो की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है तो वार्ड का माहौल गंदा हो रहा है इसके साथ ही सिहपुर चौराहे में आए दिन जाम भी लग जाता है।
इस बात का ख्याल रखते हुए वार्ड बासियो ने सामाजिक कार्यकर्ता नागेश मिश्रा की अंगुआई में नागौद एसडीएम धीरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अंग्रेजी देशी शराब दुकान के साथ अहाता शहर से बाहर स्थपित करने की मांग की है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…