नगर निगम की गाड़ी साफ करने के बाद मिलती है 2 जून की रोटी, गरीबी, भुखमरी को अधिकारियों ने बनाया मजाक,

सतना। एक ओर जहां जिला प्रशासन लाक डॉउन के दौरान सेंट्रल किचन के जरिए 11 हजार लोगों को मुफ्त में भोजन कराने का दावा कर रहा है,
वहीं दूसरी ओर प्रशासन की व्यवस्था को नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला आज सिविल लाइन थाना के पौराणिक टोला में प्रकाश में आया है जहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि खाना बांटने वाले लोग जब यहां आते हैं तो पहले अपनी गाड़ी साफ करवाते हैं उसके बाद खाना देते हैं।
बुधवार को गाड़ी नहीं साफ करने पर खाना पाटने आए लोग बिना खाना दिए वापस चले गए।
ऐसी स्थिति में मिलाकर के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
क्या सतना प्रशासन ऐसे लोगो पर कार्यवाही करेगा या गरीब हमेशा ही रोटी के लिए पिसता रहेगा,,,
निगम अधिकारियों व जिला प्रशासन को मॉनीटिरिंग करनी चाहिए कि कहा खाना बंटा व किस रूप में जरूरतमंदों को दिया जा रहा है,,
लेकिन खाना बांटना तो केवल रस्मअदायगी मात्र रह गया है,,,