Home मध्यप्रदेश सिंगरौली के युवक की सतना में मौत, एक दिन पहले ही हुआ था कमरे में शिफ्ट

सिंगरौली के युवक की सतना में मौत, एक दिन पहले ही हुआ था कमरे में शिफ्ट

15 second read
Comments Off on सिंगरौली के युवक की सतना में मौत, एक दिन पहले ही हुआ था कमरे में शिफ्ट
0
40

शहर में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। युवक पैरा मेडिकल का स्टूडेंट था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन मौत की जांच की मांग कर रहे हैं।



शहर के राजेन्द्र नगर में जय सिंह के बाड़े में रहने वाले संजीव दुबे पिता श्याम कार्तिक दुबे (22) निवासी ग्राम खेरवा थाना मोरबा जिला सिंगरौली की बिल्डिंग के तीसरे तल से गिरने के कारण मौत हो गई। संजीव यहां पैरा मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर रहा था, फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। वह पहले अजय सिंह कोठी के बाड़े में किराए पर कमरा लेकर रहता था, तीन सितंबर को वहां से जय सिंह की बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ था। उसके साथ उसका दोस्त और सहपाठी गुड्डू गुप्ता भी रहता था।

कमरे में सोता मिला रूम पार्टनर

रविवार की रात लगभग 2 बजे नाइट गश्त पर रहे सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक राकेश केवट तथा आरक्षक प्रवीण यादव को कार सवार कुछ लोगों ने सूचना दी कि गली नंबर 13 के पास एक युवक लहूलुहान पड़ा है। पुलिस जब वहां पहुंची तो बिल्डिंग के दरवाजे बंद थे, लेकिन तीसरी मंजिल पर एक

दरवाजा खुला नजर आ रहा था। पुलिस कर्मियों ने दरवाजों पर पत्थर मार कर वहां रहने वाले लोगों को जगाया और फिर उस कमरे तक पहुंचे, जिसका दरवाजा बाहर से खुला दिख रहा था। वहां गुड्डू को जगा कर उन्होंने फोटो दिखाई तो पता चला कि नीचे पड़ा युवक उसका सहपाठी और रूम पार्टनर संजीव दुबे है।

रीवा ले जाते समय मौत

पुलिस ने संजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रीवा रेफर कर दिया गया। रीवा ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की सूचना संजीव के परिजनों को भी दे दी थी, दोपहर तक वे भी सतना पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई सचिन दुबे ने संजीव की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

दरवाजे पर जैसे ही लगी बरात तो जमकर चलने लगें लाठी ओर डंडे, 2 लोग हुए घायल

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…