- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना, महेंद्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर की जा रही कार्यवाही, विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री मप्र शासन शिवराज सिंह चौहान द्वारा ड्रग्स और अन्य नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने एवं विभिन्न स्थानों में संचालित हुक्का लाउंज पर कार्यवाही करने हेतु प्रारंभ किये गए महाअभियान के परिपेक्ष्य में असज दिनांक

10.10.2022 को बिरला रोड दुर्गा मंदिर के सामने स्थित बैठक रेस्टोरेंट में हुक्का लाउंज संचालित किए जाने की शिकायत मिलने पर तत्काल कोलगवां पुलिस द्वारा छापामारी की गई जहां रेस्टोरेंट की तलाशी में हुक्का का उपयोग करते पाए जाने पर हुक्का को जप्त कर रेस्टोरेंट संचालक संस्कार सोनी पिता विश्वनाथ सोनी उम्र 20 साल निवासी कृष्णनगर मुरली भवन के सामने थाना कोलगवां जिला सतना के

विरुद्ध अपराध क्रमांक 1299/22 धारा 188 ताहि 4/21, 6/24 सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर रेस्टोरेंट को सील किया गया। मौके में जप्त सामग्री हुक्का उस में लगी हुई पीने की पाइप चिलम एवं तम्बाकू कीमती 1500/रु0 पुलिस ने जप्त किया है। इस सराहनीय कार्य मे निरीक्षक थाना प्रभारी कोलगवां डी पी सिंह चौहान एवं थाना कोलगवां का स्टाफ की भूमिका रही।