- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना ।। सतना जिले में मझगवा, परसमनिया पहाड़ी अंचल सहित शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरत मंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने एक माह तक बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जाएगा। विशुद्ध रूप से इस सामाजिक और सेवा के अभियान में श्री मती नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान के संग्रह का अभियान चलेगा। इसके लिए सतना शहर में अलग अलग क्षेत्र में 6 कलेक्शन पांइट बनाए गए हैं।

इन पाईंट पर जिले का कोई भी नागरिक अपने घर से 0से 15 वर्ष आयु के बच्चों के लिए अनुपयोगी कपड़े अथवा नये कपड़े दान कर सकेंगे।एक माह बाद संग्रहित पुराने कपड़ो को धुलवाकर और प्रेस के बाद नये कपड़ों के साथ जिले के आवश्यकता वाले बच्चों को मौके पर पहुंच कर वितरण किया जाएगा।