Home मध्यप्रदेश REWANCHAL ROSHNI SATNA: 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

REWANCHAL ROSHNI SATNA: 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

16 second read
Comments Off on REWANCHAL ROSHNI SATNA: 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
0
202

सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही

घटना का विवरण – आज दिनांक 18/09/22 को हमराही स्टाप,आर. 890 रजनीश सिंह, 155 मोहित प्रजापति, 855 कमलेश प्रजापति, 1024 अमितेश, म.आर. 945 कुशुमलता सैनिक 45 बीरेन्द्र त्रिपाठी व मय शासकीय वाहन एमपी 03 ए 4840 के देहात भ्रमण दौरान ग्राम पुरुषोत्तमपुर में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि रामपाल तिवारी पिता रामदयाल तिवारी निवासी पुरुषोत्तमपुर का अपने घर के पीछे तरफ महुंआ की शराब बिक्री करने के लिये रखा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराही स्टाफ एवं राहगीर साक्षी अजय कोरी पिता कामता प्रसाद कोरी उम्र 22 वर्ष एवं सोमिल वर्मा पिता ज्ञानेन्द्र वर्मा उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी सिंहपुर को साथ लेकर ग्राम पुरुषोत्तमपुर रामपाल तिवारी के घर के पीछे पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति 04 नग प्लास्टिक के 15 – 15 लीटर के डिब्बे रखे बैठा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे हमराही स्टाफ एवं साक्षियों की मदद से घेरीबंदी कर पकड़ा तथा उस व्यक्ति का नाम पता पूछा, तो अपना नाम रामपाल तिवारी पिता रामदयाल तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर, थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताया, उक्त व्यक्ति के पास रखे 04 नग प्लास्टिक के 15 – 15 लीटर के डिब्बे को खोलकर देखा व सूंघकर स्वयं तथा गवाहों को चेक कराया, जिसमें हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ की देशी शराब पाई गई, जो 03 प्लास्टिक के डिब्बों में 15 – 15 लीटर तथा एक डिब्बे में 10 लीटर, कुल शराब की मात्रा 55 लीटर कीमती करीबन 11,000/- रुपये की होना पाया गया, उक्त व्यक्ति से शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध कागजात चाहा गया, जो न होना बताया, उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 34(2) आबाकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहान अजय कोरी पिता कामता प्रसाद कोरी उम्र 22 वर्ष एवं सोमिल वर्मा पिता ज्ञानेन्द्र वर्मा उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी सिंहपुर के मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपी रामपाल तिवारी पिता रामदयाल तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर, थाना सिंहपुर जिला सतना के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बों में 15 – 15 लीटर तथा एक डिब्बे में 10 लीटर, कुल शराब की मात्रा 55 लीटर समय 11.20 बजे जप्तकर जप्तशुदा शराब के प्रत्येक डिब्बे से एक एक लीटर परीक्षण हेतु सेम्पल निकालकर मौके पर सील बंद कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी रामपाल तिवारी पिता रामदयाल तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये उपरोक्त गवाहानों के समक्ष गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया बाद मय जप्तशुदा शराब एवं आरोपी उपरोक्त एवं हमराह स्टाफ मय शासकीय वाहन के वापस थाना आया, वक्त वापसी थाना पर अपराध क्र.283/22 धारा 34(2) आब. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को पेश न्यायालय किया गया जो माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया ।आरोपी का नाम पता – रामपाल तिवारी पिता रामदयाल तिवारी उम्र 22 वर्ष सा.पुरूषोत्तमपुर थाना सिंहपुर जिला सतना (म.प्र.) के पास से जप्त मशरूका कच्ची महुआ शराब कुल 55 लीटर ,कीमती 11,000 रू. जप्त की गयी है।इसमे सराहनीय भूमिका – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि रामावतार रावत,आर.रजनीश सिंह,मोहित प्रजापति,कमलेश प्रजापति,अमितेश जायसवाल, म.आर.कुसुमलता सिंगरौल,सै.वीरेन्द्र त्रिपाठी की रही।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

मैहर में मोबाइल ब्लास्ट, दो बच्चे झुलसे

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…