- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण :- विदित हो कि दिनांक 19.09.2022 को हरनामपुर बायपास के पास केजेएस सीमेन्ट फैक्ट्री के यूनियन नेता मनीष शुक्ला के साथ तीन अज्ञात मोटर सायकल सवार आरोपियों द्वारा मारपीट कर पहुंचाई गई चोंट के फलस्वरुप दिनांक 23.09.2022 को उपचार के दौरान

मजरूब मनीष शुक्ला की जबलपुर मे मृत्यु हो गई थी जिस पर अपराध धारा 302,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान दिनांक 29.09.2022 को प्रकरण के आरोपी केजेएस प्रवंधन के एच आर हेड संजय सिंह, मुकेश चतुर्वेदी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिसमे मृतक मनीष शुक्ला की हत्या करने वाले आरोपी दीपू उर्मलिया एवं रीशू सिंह परिहार वक्त घटना से मोबाइल बन्द करके सकूनत से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक 02.10.2022 को पुलिस की लगातार सक्रियता एवं तेज मुखबिर तंत्र से आरोपी दीपांशु उर्फ रीशू सिंह परिहार को सूरत , गुजरात से पकडा गया जिसने पूंछताछ मे आत्माराम शुक्ला के कहने व हत्या करने के लिए नगद 10 हजार रुपये लेकर योजनाबध्द तरीके से दिनांक 19/09/2022 को शाम पतौरा से मैहर हरनामपुर बायपास आना और मनीष शुक्ला की जान से खत्म करने की नियत से हमला कर हत्या किया जिससे मामले मे गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
दीपान्शु सिंह परिहार उर्फ रीशू सिंह पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 25 साल निवासी पतौरा थाना नागौद
जप्त मशरूका विवरण
- घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल
सराहनीय भूमिकाः- श्रमिक नेता हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर, निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, उनि अजय अहिरवार, उनि हेमंत शर्मा, उनि गोविन्द तिवारी, सउनि सतीश मिश्रा, प्रआर. ऋषभ छारी, आर श्यामसुन्दर कुशवाहा एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल, आर. संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।