Home मध्यप्रदेश केजेएस श्रमिक नेता हत्याकाण्ड मामले मे हत्या करने वाला फरार आरोपी को सूरत , गुजरात से मैहर पुलिस ने दबोचा

केजेएस श्रमिक नेता हत्याकाण्ड मामले मे हत्या करने वाला फरार आरोपी को सूरत , गुजरात से मैहर पुलिस ने दबोचा

17 second read
Comments Off on केजेएस श्रमिक नेता हत्याकाण्ड मामले मे हत्या करने वाला फरार आरोपी को सूरत , गुजरात से मैहर पुलिस ने दबोचा
0
5

सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण :- विदित हो कि दिनांक 19.09.2022 को हरनामपुर बायपास के पास केजेएस सीमेन्ट फैक्ट्री के यूनियन नेता मनीष शुक्ला के साथ तीन अज्ञात मोटर सायकल सवार आरोपियों द्वारा मारपीट कर पहुंचाई गई चोंट के फलस्वरुप दिनांक 23.09.2022 को उपचार के दौरान

मजरूब मनीष शुक्ला की जबलपुर मे मृत्यु हो गई थी जिस पर अपराध धारा 302,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान दिनांक 29.09.2022 को प्रकरण के आरोपी केजेएस प्रवंधन के एच आर हेड संजय सिंह, मुकेश चतुर्वेदी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिसमे मृतक मनीष शुक्ला की हत्या करने वाले आरोपी दीपू उर्मलिया एवं रीशू सिंह परिहार वक्त घटना से मोबाइल बन्द करके सकूनत से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक 02.10.2022 को पुलिस की लगातार सक्रियता एवं तेज मुखबिर तंत्र से आरोपी दीपांशु उर्फ रीशू सिंह परिहार को सूरत , गुजरात से पकडा गया जिसने पूंछताछ मे आत्माराम शुक्ला के कहने व हत्या करने के लिए नगद 10 हजार रुपये लेकर योजनाबध्द तरीके से दिनांक 19/09/2022 को शाम पतौरा से मैहर हरनामपुर बायपास आना और मनीष शुक्ला की जान से खत्म करने की नियत से हमला कर हत्या किया जिससे मामले मे गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
दीपान्शु सिंह परिहार उर्फ रीशू सिंह पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 25 साल निवासी पतौरा थाना नागौद
जप्त मशरूका विवरण

  1. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल
    सराहनीय भूमिकाः- श्रमिक नेता हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर, निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, उनि अजय अहिरवार, उनि हेमंत शर्मा, उनि गोविन्द तिवारी, सउनि सतीश मिश्रा, प्रआर. ऋषभ छारी, आर श्यामसुन्दर कुशवाहा एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल, आर. संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ पूर्व संघ प्रचारक हुए मुखर, ड्रग्स की लेन-देन का वीडियो हुआ था वायरल

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…