- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की देवराज नगर गांव में दो मकानों में देर रात लगी आग से गृहस्थी जलकर हुई खाक, रामनगर की फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के चलते अमरपाटन से मंगाई गई फायर ब्रिगेड इसके बावजूद घर की पूरी गृहस्थी जलकर हुआ खाक, अज्ञात कारणों से लगी.

सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत पिपरी कोठार गांव में दो किसानों की गृहस्ती जलकर खाख हो गई, शार्ट सर्किट की बजह से देर रात घर मे आग लग गई और आग एक के बाद एक दो दोनो घरो को अपनी चपेट में ले ली। आग की चपेट मे आने से, किसान हीरामणि तिवारी और झल्लू तिवारी का घर जलकर राख में तबदील हो गई जिससे किसान को लाखो का नुकशान हुया है,घटना देर रात की है स्थानीय लोगो ने आग लगने की सूचना रामनगर थाना में दी, मगर रामनगर नगर परिषद का फायर ब्रिगेड में पानी न होने की बजह से 40 किलोमीटर दूर अमरपाटन से फायर ब्रिगेड वाहन मंगाना पड़ा, तबतक सब कुछ जलकर खाख हो गया। हालकि कि इस घटना मे कोई जनहानि तो नही हुई, पर किसानो की मेंहनत की कमाई से सजाई गई गृहस्थी जलकर राख हो गई।