Home मध्यप्रदेश सतना में कंपनियों की साठगांठ से बिक रही नंबर 2 की सीमेंट,

सतना में कंपनियों की साठगांठ से बिक रही नंबर 2 की सीमेंट,

14 second read
Comments Off on सतना में कंपनियों की साठगांठ से बिक रही नंबर 2 की सीमेंट,
0
54


सतना. जिले में 2 नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। इसमें सीमेंट कंपनी के कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक का गिरोह काम कर रहा है। हाल ही में बरौंधा थाना इलाके के पहाड़ीखेरा मार्ग तरफ खुले ढाबों में पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से बेंचने के लिए रखी सीमेंट जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कठवरिया तिराहा से लगे ढाबों में भोजन की आड़ में चोरी की सीमेंट बेंचने का अवैध कारोबार चल रहा है। बरौंधा थाना प्रभारी राजेश पटेल ने एक टीम लेकर ढाबों में रेड मारी। तलाशी के दौरान रैकवार ढाबा से 60 बोरी सीमेंट मिली। कुछ ही दूर पर मनोज ढाबा में पुलिस ने 15 बोरी सीमेंट जब्त की। वहीं शनिवार भोर में करीब 150 बोरी सीमेंट जब्त की गई है।
टीआइ पटेल ने बताया कि ढाबा संचालकों विनोद रैकवार व मनोज चतुर्वेदी के खिलाफ ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी लंबे अर्से से अवैध तरीके से सीमेंट बेंचने में संलिप्त थे। पुलिस ने बताया कि ढाबा संचालक २०० रुपये प्रति बोरी सीमेंट बेंचते थे जिससे इनका माल हाथोहाथ बिक जाता है। कठवरिया के आसपास कई ढाबा संचालक चोरी की सीमेंट के कारोबार में लिप्त बताए जा रहे हैं।

ट्रकों से निकालते थे सीमेंट
इस मार्ग से पन्ना व नागौद व कालिंजर तरफ सीमेंट से लोड ट्रकों का दिनभर आना जाना होता है। ट्रक चालक ढाबों में खाना खाने व विश्राम करने को रुकते हैं। इसी दौरान ढाबा संचालक हर ट्रक से कुछ बोरियां पार करा देते हैं। कई ट्रक चालक भी औने-पौने दाम में ढाबा संचालकों को सीमेंट की कुछ बोरियां बेंच देते हैं।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

वोट डालने के बाद सतना के इस रेस्स्टोरेंट में खाना खाने पर वोटर्स को मिलेगी भारी छूट, जानिए होटलों के नाम

Author Recent Posts Amit Latest posts by Amit (see all) नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ…