- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।।आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन मे, सुरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं लोकेश डाबर, SDOP महोदय मैहर के मार्गदर्शन मे रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिनौती(बिहारगंज) मे स्थित अल्ट्राटेक कंपनी की मैग्जीन मे दिनांक 02.11.21को अज्ञात चोरों द्वारा सेंधकर बारूद चोरी की गयी थी जिस पर थाना रामनगर मे अप.क्र.457,380 भादवि. का कायम कर विवेचना की जारी है विवेचना के दौरान 02 आरोपियो को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया था किन्तु 02 आरोपी 1. रामपाल लोनिया पिता बाबू लाल लोनिया 2. धर्मदास उर्फ ललाउ लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया दोनो नि. ग्राम सरदा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा 5-5 हजार रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया था जो आज दिनांक 02.09.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दोनो आरोपी पुन: ग्राम हिनौती के निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास खड़े हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रामनगर निरी. रोहित कुमार के नेतृत्व मे रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जो मैग्जीन मे चोरी करना कबूल किये एवं अपने पास से चोरी किये बारूद को छाने हेतु गाड़ने मे प्रयुक्त कुदारी व फावड़ा पेश किये जिन्हे जप्त किया जाकर आरोपीगण 1. रामपाल लोनिया पिता बाबू लाल लोनिया उम्र 24 वर्ष 2. धर्मदास उर्फ ललाउ लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया उम्र 22 वर्ष दोनो नि. ग्राम सरदा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अमरपाटन पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपजेल मैहर भेज दिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
- रामपाल लोनिया पिता बाबू लाल लोनिया उम्र 24 वर्ष 2. धर्मदास उर्फ ललाउ लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया उम्र 22 वर्ष दोनो नि. ग्राम सरदा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी
सराहनीय भूमिका – निरी. रोहित कुमार थाना प्रभारी रामनगर, उप निरी. संदीप भारतीय थाना प्रभारी अमरपाटन, सउनि. लीलामणि सिंह बघेल, सउनि. कौशिल्या देवी,आर. विवेक मिश्रा , आर. जितेन्द्र सिंह, आर. क्रान्ति कुमार मिश्रा , आर.सिद्धार्थ , आर. विकास, म.आर. प्राप्ति गौतम आर.चालक महेन्द्र आर्से।