- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सागर के गौरझामर में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक समिति प्रबंधक को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सहायक समिति प्रबंधक किसान से धान तुलाई कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
लोकायुक्त के अनुसार देवरी नाहरमऊ निवासी फरियादी वीरेंद्र साहू सागर कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि सहायक समिति प्रबंधक विनोद कुमार जैन 28 क्विंटल 80 किलो धान तुलाई कराने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने मामले में जांच शुरू की। शिकायत की पुष्टि होते ही शुक्रवार को टीम गौरझामर कार्रवाई के लिए पहुंची। जहां रिश्वत के रुपए लेकर प्राथमिक शाखा सहकारी समिति चरगुवां के सामने आम रोड के पास फरियादी पहुंचा। फरियादी वीरेंद्र ने जैसे ही सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन को रिश्वत की राशि दी। लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मामले में विनोद जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
