- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।।मामला सतना के रामपुर बघेलान थाना के खगौरा गाव का है जहां दलाल कलयुगी पिता अपनी नावलिक बेटियों को बेचने पर ही तुला है, बेटियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिता ने संतू पटेल ग्राम इटौरा थाना रामपुर बघेलान से 50 हजार रुपये बेटियों के बेचने के नाम पर एडवांस भी ले लिए हैं,

बीते दिन 5 सितंबर को कलयुगी पिता दोनो बेटियों को लेजर संतू पटेल के पास बेचने जा रहा था, लेकिन नाबालिक लड़कियों का विरोध व शोरगुल सुन परिवारजन व ग्रामीण पहुच गए व बेटियों को बेचने से बचा लिया, जिसकी शिकायत रामपुर थाना में की गई व ग्रामीणों ने कलयुगी पिता को थाना ले गए व बन्द करा दिया, वही दूसरे दिन आरोपी को छोड़ दिया गया व शिकायतकर्ता लड़की के बड़े पिता को ही पकड़ लिया गया व शिकायत वापस करने का पुलिस द्वारा दवाब बनाया गया, जिसकी शिकायत लेकर परिजन व ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुचे है, व कार्यवाही की मांग कर रहे हैं,बेटियों ने कहा पिता हमें शादी के नाम पर संतू पटेल को बेचने का बार बार दवाब बना रहा व मारपीट कर रहा है, हमने रामपुर थाना, महिला थाना में भी शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही नही ही रही है,,।।