- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।।खबर है सतना से जहां जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सतना में बालक छात्रावास से 4 छात्र लापता हो गए वही जानकारी अनुसार सतना जिले के जवाहर नगर स्थित नेताजी सुभाश्चन्द्र बोस बालक छात्रावास से 4 बच्चे रात तक़रीबन 12 बजे गायब हो गए हैं जिसमे समस्त छात्रा 8वी कक्षा के बताये जा रहै हैं जिसमे पदम वर्मा पिता अवधेश वर्मा निवासी गजास रामनगर, सुनीत पयासी निवासी शिवराजपुर तहसील नागौद, योगेंद्र सिंह निवासी कोठी सरलानगर मैहर ज्ञानू प्रजापति खोही तहसील मझगवां के बताये जा रहे हैं।

वही छात्रा वास के चौकीदार शिवम सिंह का कहना है की हॉस्टल से बच्चे चाभी चुराकर पैसे भी निकालकर ले गए है।वही कोतवाली थाने में हुई शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस। वही डीपीसी विष्णु त्रिपाठी इस बताया कि हमे सुबह इस बारे में जानकारी मिली है चौकीदार के द्वारा थाने में शिकायत हुई है।