- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।। आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं एस.के. जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, उप पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्गदर्शन एवं थाना ताला प्रभारी के नेतृत्व में घर में घुसकर तलवार लहराना व मारपीट कर जान खत्म कर देने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
घटना विवरणः-

दिनांक 05.09.2022 को फरियादी शिवशंकर सोनी पिता उमेश सोनी नि. रामगढ़ का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनाँक 5/9/022 को मैं अपने घर पर था समय करीवन 05.15 बजे मेरा साथी शैलेन्द्र केवट फोन लगाया कि घूमने चलना है तव मैं बोला कि फ्रेश होकर आ रहा हूँ और मैं फ्रेश होने के लिये लेट्रिन रूम में जाने लगा जो मेरे घर के अंदर लेट्रिन रूम में एक व्यक्ति हाथ में तलबार लिये बैठा था जो मुझे देख कर मादर चोद बहन चोद की बुरी बुरी गालियां देने लगा मैने गाली देने से मना किया तो हांथ मे ली तलवार को मै छुड़ाने लगा तो छुड़ाते समय तलवार मेरे पेट मे छु गई जिससे पेट मे खरोंच लग गया है की रिपोर्ट पर थाना ताला में अपराध क्रमांक 219/2022 धारा 452,294,323,506 ता.हि. एवं 25(बी) आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर वारंट जारी होने से आरोपी को उप जेल मैहर दाखिल किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-
सर्वेश दुबे पिता बलराम दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी मेढुलिया टोला ताला थाना ताला जिला सतना (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी ताला निरी. एच॰एल॰ मिश्रा, उ.नि. आर.एन. रावत, सउनि अमरनाथ वर्मा, स.उ.नि. धर्मेन्द्र तिवारी, प्र.आर 530 चन्दन शुक्ला, आर.338 जयप्रकाश, आर.1022 राकेश पटेल, आर.800 सचिन बागरी, आर.चालक 521 रविशंकर सिंह की रही ।