Home मध्यप्रदेश Satna:समरिटन हॉस्पिटल फर्जी फायर एनओसी मामले मे हुए कई बड़े खुलासे,12 पास आरोपी ने ग्राफिक्स सीखकर बना डाले फर्जी एनओसी,अस्पताल समेत 5 स्कूलों के भी बनाये फर्जी एसओसी

Satna:समरिटन हॉस्पिटल फर्जी फायर एनओसी मामले मे हुए कई बड़े खुलासे,12 पास आरोपी ने ग्राफिक्स सीखकर बना डाले फर्जी एनओसी,अस्पताल समेत 5 स्कूलों के भी बनाये फर्जी एसओसी

25 second read
Comments Off on Satna:समरिटन हॉस्पिटल फर्जी फायर एनओसी मामले मे हुए कई बड़े खुलासे,12 पास आरोपी ने ग्राफिक्स सीखकर बना डाले फर्जी एनओसी,अस्पताल समेत 5 स्कूलों के भी बनाये फर्जी एसओसी
0
42

सतना।। विदित है दिनांक 9/8/22 को कार्यालय नगर पालिक निगम सतना म0प्र0 का पत्र इस संबंध में प्राप्त हुआ कि समरिटन हास्पिटल सतना द्वारा प्रस्तुत कूट रचित फायर एन0ओ0सी0 प्रमाण पत्र की ब्यापक जांच कर दोषी को दण्डित किये जाने एवं फर्जी फायर एन0ओ0सी0 प्रमाण पत्र तैयार करने वाले शहर व प्रदेश में सक्रिय हैं । उक्त संबंध में थाना सिविल लाइन सतना में आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल विधिवत जांच प्रारम्भ की गई। आवेदन पत्र पर अपराध क्र0 544/22 धारा 420,467,468 ता0हि0 पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर से आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा पिता मनोहरलाल विश्वकर्मा निवासी नान्द्रा थाना मण्डलेश्वर जिला खरगौन म0प्र0 को चिन्हित करते हुए विशेष पुलिस टीम रवाना करके आरोपी को दिनांक 1/9/22 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था।


आरोपी से बारीकी एवं हिकमतमली से पूछ तांछ की गई जो आरोपी द्वारा सनसनीखेज खुलासे किए गए उसने बताया कि वह केवल 12 वीं पास है । कम्प्यूटर ग्राफिक्स सीखा है , स्कूलों की मान्यता दिलाने एवं फायर एन0ओ0सी0 प्रमाण पत्र जारी करवाने में दलाली का काम करता है । स्कूलों की मान्यता से संबंधी ई वेबसाईट को देखता रहता है।
आरोपी ने बताया कि उसी दौरान क्राइस्ट ज्योति स्कूल ओड़गड़ी बरगवां जिला सिगरौली से स्वयं संपर्क कर स्कूल की मान्यता से संबंधित काम करवा देने की बात बताया।सतना डायसीस सोसाइटी जिसके अधीन स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित लगभग 29 संस्थाओ का संचालन प्रकाश मे आया है साथ ही जांच मे यह भी पता चला है की सतना डायसीस सोसाइटी के पी आर ओ फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी द्वारा ही संस्था का प्रशासनिक कार्य देखते हुए आवश्यक समस्त प्रमाण पत्र एवं एनओसी आदि समय समय पर बनवाया जाता है।इन्ही प्रशासनिक व्यवस्थाओ के परिपेक्ष्य मे आरोपी प्रमोद फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी से लगातार संपर्क मे रहने लगा और हर प्रकार के काम करवा देने की बात किया करता था । बातों ही बातों मे उसके द्वारा फादर वर्गीज़ को समरिटन हॉस्पिटल की फायर एनओसी भी बनवाकर देने की बात किया था जबकि दोनों को पता था की यह एनओसी बनाने के लिए जो समस्त आवश्यक दस्तावेज लगते है वह हॉस्पिटल प्रबंधक के पास नहीं है ।
जिस पर आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा फायर एन0ओ0सी0 तैयार के संबंध में ई- नगर पालिका मध्य प्रदेश शासन की वेबसाईट में रजिस्टर्ड करने हेतु फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी के कहने पर अप्लीकेशन फार्म समरिटन हास्पिटल महदेवा के नाम पता पर भरा गया था एवं मोबाइल नम्बर बेबीचिन का भरा गया था आवेदन भरने के बाद आवेदक के मोबाइल पर ओ0टी0पी0 जनरेट हुई थी उक्त ओ0टी0पी0 को फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी द्वारा आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा को बताया गया था जिसके आधार पर रजिस्टेशन नं0-6100003899 प्राप्त हुआ था। परन्तु समरिटन हास्पिटल प्रबंधक जस्टिन बी डी एवं संस्था के पी आर ओ फादर बेबी उर्फ पाल वर्गीज़ के पास फायर एनओसी संबंधी सबसे महत्वपूर्ण अनिवार्य दस्तावेज (TNCP) टाउन एण्ड कन्ट्री प्लैनिंग उपलब्ध ही नहीं थी।जिसके कारण आवश्यक दस्तावेज की मांग हेतु आवेदन लंबित था।
समरिटन हास्पिटल प्रबंधक जस्टिन बी डी एवं संस्था के पी आर ओ फादर बेबी उर्फ पाल वर्गीज़ को यह तथ्य की जानकारी होते हुए भी उसको दरकिनार करते हुए आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा से फायर एनओसी की मांग की गई जिस पर से आरोपी प्रमोद द्वारा उनके कहने पर कूट रचित फायर एनओसी तैयार किया जाकर समरिटन हास्पिटल प्रबंधन को उपलब्ध करा दिया गया। फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी एवं आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा के बीच हुए इस सबंध के वार्तालाप की आनलाइन चैटिंग के महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस ने संकलित कर लिए है।

       इसके अतिरिक्त आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा से सरगर्मी से पूछ ताछ करने पर यह तथ्य भी प्रकाश मे आया है कि 5 अन्य संस्थाओ की फायर एनओसी जो एक्सपायर हो गई थी जिसे फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी द्वारा आरोपी के माध्यम से फर्जी तरीके से रिन्यू करा दिया गया है –

क्र संस्था का नाम एवं पता रजिस्ट्रेशन क्रमांक आवेदन की तिथि जारी तिथि
1 क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकन्डेरी स्कूल सतना 6100003417 26 FEB 2022 15 MAR 2022
2 क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकन्डेरी स्कूल ओड़गड़ी बरगवा जिला सिंगरौली 6100003791 01 APR 2022 18 APR 2022
3 सेंट मेरी स्कूल देवसर जिला सिंगरौली 6100003771 26 FEB 2022 15 MAR 2022
4 डी पॉल स्कूल मैदानी जिला रीवा 6100005105 21 MAR 2022 31 MAR 2022
5 अल्फानजा हाई स्कूल पृथ्वीपुर टीकमगढ़ 6100006106 3 JUNE 2022 6 JUNE 2022

     इस प्रकार से फादर पाल वर्गीज उर्फ बेबी द्वारा अपंजीकृत फायर सलाहकार प्रमोद विश्वकर्मा से समरिटन हास्पिटल एवं अन्य 5 स्कूलों की कूट रचित फायर एन0ओ0सी0 प्राप्त की गई तथा उसी काम के लिए प्रमोद विश्वकर्मा के बैक खाते में राशि भेजी गई थी जो उपरोक्त ब्यक्तियों समरिटन हास्पिटल के प्रबंधक जस्टिन बी डी के द्वारा आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा के साथ षड़यंत्र कर कूट रचित फायर एन0ओ0सी0 प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने पास रखे एवं असली के रूप में प्रस्तुत किये है।प्रकरण में समरिटन हास्पिटल प्रबंधक जस्टिन बी डी एवं पी0आर0ओ0 फादर पाल वर्गीज़ उर्फ बेबी की संलिप्तता के आधार पर आरोपी बनाते हुए मामले में धारा 417,471,472 ,120B ता0हि0 बढ़ाई गई है। 
      फर्जी फायर एनओसी के माध्यम से स्कूल प्रबंधन के द्वारा कही शैक्षणिक मान्यता तो प्राप्त नहीं की गई है ततसंबंध मे जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है।साथ ही साथ समरिटन हास्पिटल के दस्तावेज मे TNCP सर्टिफिकेट नहीं है इस संबंध मे भी नगर निगम सतना से पत्राचार किया जा रहा है।
Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

कैमिकल लोड ट्रक में चल रही गांजा की तस्करी,दो जिलों की पुलिस ने किया पर्दाफाश

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…