- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना ।।नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास सतना से बिना सूचना चार अध्ययनरत बच्चों के गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने छात्रावास के चौकीदार शुभम पटेल को तत्काल प्रभाव से चौकीदार के पद से पृथक कर दिया है। इसी प्रकार छात्रावास के वार्डन सुखेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला प्रेम नगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। छात्रावास से 4 बच्चों के बिना सूचना गायब होने की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी नीरव

दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने छात्रावास का मौका-मुआयना किया और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान बिना अवकाश स्वीकृत और बिना पूर्व सूचना के वार्डन सुखेंद्र सिंह और चौकीदार शुभम पटेल को मौके पर अनुपस्थित पाया गया। लिहाजा छात्रावास के दोनों कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई है।