- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना /प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सतना जिले में अब तक निर्मित 546 सड़कों से 922 गांवों की 49 लाख 34 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित हुई है। इनकी लंबाई 1900 किलोमीटर है। जबकि योजना अंतर्गत 174 किलोमीटर लंबाई की 15 सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन सड़कों से 190 गांव की 2 लाख 14 हजार 622 जनसंख्या लाभान्वित होगी। इस आशय की जानकारी शनिवार को सांसद सतना श्री गणेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दी गई। इस मौके पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, विधायक श्री नागेन्द्र सिंह, श्रीमती कल्पना वर्मा सहित नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्षगण, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, डीएफओ विपिन पटेल, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद गणेश सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संचालित जनहितैषी योजनाओं, कार्यक्रमों, बरगी दायीं तट नहर, बाणसागर की नहर, मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं का क्रियान्वयन एवं किसान उत्पादक समितियों की कार्ययोजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी में बताया गया कि जिले में 1982 किलोमीटर की स्वीकृत सड़कों में 1900 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसके अलावा म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के तहत कुल 615 ग्रामीण सड़कों में 54 सड़के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की शामिल हैं।