Uncategorized

छात्रा की संदिग्ध मौत पर SIT जांच की मांग, बजरंग दल और विहिप का प्रदर्शन…..

सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मिशनरी स्कूल की छात्रावास में असम से आई नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को छात्रा का शव हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसे प्रताड़ना और ज्यादती का नतीजा बताया।

मंगलवार शाम बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुष्प सदन कॉन्वेंट स्कूल के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूल में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उन्होंने स्कूल गेट के सामने बैठकर करीब डेढ़ घंटे तक राम नाम का जाप किया, जिससे सतना-चित्रकूट मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के. एल. जांगड़े को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रा की मौत की एसआईटी जांच की मांग की। उनका आरोप है कि मिशनरी कैंपस में प्रताड़ना के चलते छात्रा ने आत्महत्या की। फिलहाल छात्रा का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है और पोस्टमॉर्टम परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button