Uncategorizedमध्यप्रदेशसागर

सतना,बदखर बाईपास में डंपर ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को रौंदा

सतना बाइक पर जा रहे तीन युवक जिनको डंपर ने सामने से ठोकर मार दी जिससे एक आदमी दूर जा गिरा और दो उसकी चपेट में आ गए डंपर दो युवकों को लगभग 100 मीटर घसीटते ले गया दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया दुर्घटना में बचा तीसरा युवक भी वहा से चला गया ,डंपर के नीचे आए युवकों की हालत ऐसी हो गई थी कि उनकी पहचान करने में डेढ़ घंटे लग गए ,मृतक दिलीप साकेत 40 वर्ष पिता परागदास साकेत निवासी दराई थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट यूपी एवं घनश्याम साकेत 35 वर्ष पिता रामचरण निवासी सकरिया बताए जा रहे हैं हादसे की सूचना मिलते ही बाबूपुर चौकी और कोलगवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया इसी दौरान कुछ हरिजन बस्ती के लोग जमा हो गए और चक्काजाम कर दिया मृतक घनश्याम के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने बिना सूचना दिए शव को उठाया है ग्रामीण मुआवजे की मांग लेकर अड़े रहे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा व टीआई देवेंद्र सिंह की समझाइश पर लोग माने

Related Articles

Back to top button