Home मध्यप्रदेश Rewanchalroshni satna:जिले के जल स्त्रोतो का क्लोरिनेसन,गाँव -गाँव डाली जा रही है दवाई

Rewanchalroshni satna:जिले के जल स्त्रोतो का क्लोरिनेसन,गाँव -गाँव डाली जा रही है दवाई

10 second read
Comments Off on Rewanchalroshni satna:जिले के जल स्त्रोतो का क्लोरिनेसन,गाँव -गाँव डाली जा रही है दवाई
0
47

सतना 30 अगस्त।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने तथा जल श्रोतो को जीवाणु रहित करने के लिए विशेष अभियान चला कर जिले भर के ग्रामो मे हैण्ड पम्प तथा अन्य जल स्रोतों मे जरमेक्स नामक दवाई (sodium hypochiorite solution u.s.p. ) डाली जा रही है । कार्यपालन यंत्री रावेन्द्र सिंह ने बताया की कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन मे यह अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्ड पम्प ,कुओ तथा अन्य सभी जल स्रोतो पर दवाई डाली जा रही है इससे पानी मे मौजुद जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और पानी स्वच्छ पीने योग्य हो जाता है । Phe विभाग द्वारा ग्रामीण जनो को शुद्ध पेय जल सम्बंधी सलाह भी दी गई है कि

स्वच्छ वा सुरक्षित पानी का ही पेयजल मे सेवन करे ,पानी उबाल कर व छान कर ही पिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रति वर्ष जिले भर के सभी जल स्रोतो मे यह दवाई डाले जाने का प्रावधान है । अब तक नागोद ब्लाक मे 2800 हैण्ड पम्पो मे से 1830, रामपुर बघेलान के 4220 मे से 3650 , मैहर के 3202 मे से 1578, उचेहरा के 2170 मे से 1032 , अमरपाटन मे 1970 रामनगर मे 1740 , मझगवाँ मे 1188 , सोहावल मे 1754 जल स्रोतो मे दवाई डाली जा चुकी हैं, ।शेष मे प्रति दिन ब्लाक वार टीम बना कर दवा डाली जा रही है । यह अभीयान निरंतर सभी जल स्रोतो मे शत-प्रतिशत पूर्ण होने तक जारी रहेगा। इसके अलावा जिला और ब्लाक समन्वयको द्वारा भी “पेय जल एवं स्वच्छता” सम्बंधी विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही FTK व लैब द्वारा पानी की नियमित जाँच भी कराई जाती है ।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…