जबलपुरमध्यप्रदेश

दुष्कर्म के बाद दो भाइयों ने की थी नाबालिग बहन की हत्या, दादी से भी दुर्व्यवहार

जबलपुर।।रांझी थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें दो सगे भाइयों ने मिलकर अपनी छोटी बहन के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया और डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने अपनी दादी के साथ भी मारपीट कर दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने मृत्यु के पूर्व अपने पिता को फोन करके पूरी बात भी बताई थी, यह पूरा मामला नाबालिग लड़की की मौत के बाद मर्ग जांच में सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात दोनों आरोपित भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म एवं हत्या के साथ पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है।

रांझी पुलिस ने बताया कि विगत 20 अगस्त को 16 वर्षीय किशोरी की मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम किया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट एवं परिजनों के कथनों में पाया गया कि किशोरी को उसके बड़े पिता के दो बेटे मुंबई से शहर लेकर आए थे। यहां आने पर विगत 13 अगस्त से लेकर 19 अगस्त के बीच दोनों भाइयों ने बुरी तरह से मारपीट करते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं दोनों आरोपित भाइयों ने मिलकर अपनी दादी को भी पीटा और उनके साथ भी दुष्कर्म किया था। विगत 19 अगस्त को बुरी तरह घायल होने पर किशोरी को एंबुलेंस से उपचार के लिए विक्टोरिया फिर मेडिकल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान 20 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।

एंबुलेंस से किया था पिता को फोन-

जांच में यह बात भी सामने आई है कि किशोरी को जब घायल अवस्था में उपचार के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था, तब उसने अपनी दादी के सामने एंबुलेंस वाले स्टाफ के मोबाइल से अपने पिता को फोन लगाया था। फोन लगाकर किशोरी ने पिता को बोला कि अब मैं नहीं बचूंगी, बड़े पिता के दोनों बेटों (नाम बोलकर) ने मेरे साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया है। पापा आप आ जाओ और मुझे बचा लो। इसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसपी को लिखा पत्र-

बताया जा रहा है कि घटना के बाद मृतिका किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले दोनों भतीजों पर कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button