Uncategorizedदेश

पत्नी ने PPE किट पहनकर पति को दी मुखाग्नि, क्रिया कर्म के बाद भी रिश्तेदारों ने की ये शर्मनाक हरकत

बिहार में कोरोना संक्रमण से हर ओर हाहाकार मचा है। वहीं प्रदेश में कोरोना संकट के बीच हैरान कर देने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसी एक तस्वीर दरभंगा से सामने आई है। जहां रिश्तेदारों ने साथ नहीं तो महिला ने ही अपने पति का अंतिम संस्कार कर दिया,

बिहार में कोरोना वायरस की वजह से हालात भयावह हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में अपने भी अपनों का साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसी एक दुखद तस्वीर बिहार के दरभंगा से सामने आई है। यहां कोरोना महामारी से एक व्यक्ति का निधन हो गया। वहीं उसकी पत्नी का किसी भी रिश्तेदार ने साथ नहीं दिया। उसके बाद महिला को खुद पीपीई किट पहनकर अपने पति के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

दरभंगा में कोरोना संक्रमण से जब एक शख्स की मौत हो गई तो उसके परिवार वाले और रिश्तेदार उसकी अर्थी तक को कंधा देने के लिए आगे नहीं आये। इस स्थिति में अकेली महिला अपने पति का पार्थिव शरीर लेकर दरभंगा श्मशान घाट में पहुंची। जहां पर उसने पीपाई किट धारण की और पति के शव को मुखाग्नि दी। इस कार्य में जब महिला से अपनों ने मुंह फेर लिया तो कबीर सेवा संस्था के लोगों ने उसकी दाह संस्कार में मदद की,

Related Articles

Back to top button