- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
धार।।धार के धामनोद के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सूर्य ग्रहण से पहले ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देखकर भक्त हैरान रह गए, यहाँ पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए दिए। जिसके बाद अचानक नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बंधा हुआ जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा। ऐसी अचंभित करने वाली घटना को देखने के लिए भक्तों की भारी-भीड़ जमा हो गई।

जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा
सोमवार को हुई इस घटना में धार जिले के धामनोद नगर में बावड़ी मोहल्ले में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बंधा हुआ जल से भरा कलश अचानक बहुत हीं तेज गति से घूमने लगा। आज सूर्य ग्रहण है और सूतक से पहले यहां के पुजारी द्वारा रात 3 बजे पूजा-पथ करने के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। लेकिन रोज की तरह दर्शन करने वाले भक्त जब मंदिर पहुंचे और वहां पट बंद होने के कारण शिखर के दर्शन करने लगे तभी कुछ भक्तों की नजर भगवान के मंदिर में जाली से गर्भगृह में पड़ी तो शिवलिंग के ऊपर लगा जल से भरा कलश घूम रहा था।