लुटेरी दुल्हन का एक शादी का चार्ज 50 हजार रुपए…..


राजस्थान पुलिस ने भोपाल के छोला इलाके से फर्जी शादियों के जरिए ठगी करने वाली अनुराधा पासवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक करीब 25 नकली शादियाँ कर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ चुकी है। प्रारंभ में पुलिस को लगा था कि वह महज एक मोहरा है, लेकिन उसके मोबाइल की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

अनुराधा एजेंट्स से खुद संपर्क में रहती थी और शादी में देरी होने पर उन्हें धमकाती थी। उसके फोन में मिला एक मैसेज पढ़कर पुलिस भी हैरान रह गई, जिसमें वह एक एजेंट से कह रही है, “जल्दी मेरी शादी करवा रहे हो या किसी और एजेंट से बात करूं?”
पुलिस पूछताछ में अनुराधा ने कबूला कि एक फर्जी शादी के बदले उसे 50 हजार रुपए मिलते थे, जबकि बाकी रकम गैंग के अन्य सदस्य आपस में बांट लेते थे। इस खुलासे के बाद पुलिस को पूरा यकीन हो गया है कि यह सुनियोजित ठगी का रैकेट है, जिसमें दुल्हन से लेकर एजेंट तक सभी की भूमिका तय थी। मामले की जांच जारी है और अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।