Uncategorizedमध्यप्रदेशरीवा
रीवा में आरक्षक निलंबित, वसूली के आरोप में एसपी की सख्ती…..

रीवा में ट्रैफिक पुलिस आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसपी विवेक सिंह ने यह कार्रवाई एक ऑटो चालक की शिकायत पर की। चालक का आरोप है कि पुष्पराज ने सिरमौर चौराहे पर उसे रोका, चालान की धमकी देकर एक गली में ले जाकर ₹1000 की मांग की। जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो मामला एसपी तक पहुंचा।
एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरक्षक क्रमांक 514, पुष्पराज द्विवेदी को निलंबित किया और अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी कि इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पुष्पराज द्विवेदी की नियुक्ति अनुकंपा आधार पर हुई थी। उनके पिता रीवा ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे, जिनका सेवा के दौरान निधन हो गया था। उसी के बाद पुष्पराज को विभाग में नियुक्ति मिली थी।