Uncategorizedदेशमध्यप्रदेशसतना

ड्यूटी के दौरान कोलगवां थाने में प्रधान आरक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत……


सतना। कोलगवां थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद की गुरुवार को ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्हें थाने में अचानक सीने में दर्द हुआ। साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद सीधी जिले के कपूरी कोठार गांव के रहने वाले थे और पिछले दो वर्षों से कोलगवां थाना में पदस्थ थे। ड्यूटी के प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ माने जाने वाले शिव प्रसाद के निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

मृतक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। उनके पारिवारिक सदस्यों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि शिव प्रसाद थाने में नियमित कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई।

थाना प्रभारी सुदीप सोनी समेत पुलिस जवानों ने अस्पताल पहुंचकर दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की।


Related Articles

Back to top button