देशमध्यप्रदेशसतना
कोठी में मोहर्रम को लेकर पुलिस का पैदल मार्च, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील….
आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना। मोहर्रम पर्व को लेकर कोठी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कोठी नगर में पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया गया।
कोठी थाना प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेई अपने पूरे दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और नगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और समुदाय के जिम्मेदार लोगों से संवाद कर उनसे शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने का अवसर है, सभी लोग संयम और शांति बनाए रखें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।