सतना: फ्रांस से इंडिया के सतना में घूमने आई दो विदेशी महिलाओं ने आज जमकर हंगामा किया। घटना सतना के रीवा रोड स्थित डोमिनोज पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट की है, जहां विदेशी महिलाएं पिज़्ज़ा खाने पहुंची थी। विदेशियोंं को देख संदेह होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया जिससे वे भड़क उठीं, लोगोंं ने मेडिकल टीम को सूचना दे दी मेडिकल टीम मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यही नहीं स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई पर भी उतारू हो गई। जिसे देख तमाश बीनो का वी जमघट लग गया, काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा मेडिकल टीम कोरोना वायरस की संदेही इन दो विदेशी महिलाओं का चेकअप करने की कोशिश करती रही, लेकिन दोनों विदेशी महिलाओं ने चेकअप कराने से इंकार कर दिया और मौके से फरार हो गई।
मामले पर जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन जिले का कोई भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा। दरअसल कोरोना वायरस के अलर्ट के बाद हर विदेशी सैलानियों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है ऐसे में प्रशासन की अनदेखी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। हालांकि सैलानियों के जाने के बाद प्रशासन ने खजुराहो में उनका चेकअप होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।