Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

मैहर: माँ शारदा मंदिर के बाहर बड़ा हदसा टला, प्रसाद की दुकान में लगी आग

सतना जिले के मैहर में इनदिनों पूरे देश से लोग नव वर्ष में मां शारदा के दर्शन करने पहुच रहे , नव वर्ष के पहले दिन करीब 3 लाख से ज्यादा देवी भक्त मैहर पहुचे और रविवार को भी बड़ी संख्या में लोग मैहर मां शारदा के दर्शन करने पहुच रहे है।रविवार सुबह अचानक मंदिर परिषर के नीचे लाल गेट के पास पूजा प्रसाद की दुकान पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। बताया गया की जिस दूकान में आग लगी वह शालू अग्रवाल की है, आग की वजह से दूकान में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया ।

हालांकि आग बुझाने में स्थानीय दुकानदारों ने काफी मशक्कत की बाद में दमकल वाहन भी पहुचा और आधे घण्टे में आग पर काबू पा लिया गया। आग अन्य दुकानों तक नही पहुँच पाई साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पैदा हो रही भगदड़ की स्थिति को भी पुलिस ने बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button