मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
आगरा। जिले के ताजगंज इलाके में एक मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था। शहर की पुलिस ने 6 युवक व पांच युवतियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि देह व्यापार चलाने वाले एक गैंगस्टर को कस्टडी में लिया गया है। सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) की रिपोर्ट पर यह छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, ताजगंज के बंसल नगर स्थित एक शॉप में मसाज पार्लर की आड़ में पांच माह से सेक्स रैकेट चल रहा था। पकड़ी गई युवतियों की शादी हो चुकी है। वह आगरा की ही निवासी है। पहले तो वह पूछताछ में कहती रही कि वह काम से आई है। मगर, बाद में गलती मानते हुए माफी मांगने लगी।आपत्तिजनक वस्तुएं हुई बरामद – एक युवक ग्राहकों से डील करता था। वह कस्टमर से बात करने से लेकर युवतियों को दिखाने का कार्य करता था। आरोपियों के पास से 48200 रुपए, 10 मोबाइल, दो रजिस्टर व आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है।