Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना
ससुराल में धुने गए दामाद जी
नये शाल में 4 साल की बेटी को लेकर राजभान वर्मा अपनी ससुराल महादेवा गया जहां पर उसके
पुराने विवाद को लेकर उसकी सास माया चौधरी साली पूजा चौधरी और साले विनय ने उसके साथ मारपीट की राजभान ने बताया की उसका पुराना विवाद उसकी पत्नी रोशनी चौधरी से भरण पोषण को लेकर कुटुंब न्यायालय में चल रहा है उसकी 4 साल की बेटी दिव्यंसी के जिद करने पर वह उसको लेकर अपनी ससुराल गया था जहां उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी पीठ रीड में अंदरूनी चोटे आई है जिसकी सिकायत थाने में कई गई है