सतना सोहावल में हुई मौत, परिजन पुश्तैनी गांव पन्ना की भटिया में दफनाया था सब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने निकाला शव को बाहर , नाइम की मौत के बाद परिजनों ने उसे चुपचाप कब्र खोदकर दफना दिया था, उसकी कब्र खोदकर फिर से उसका शव बाहर निकाला गया,अब उसका पोस्टमार्टम कराकर यह पता लगाया जाएगा कि आखिर उसी मौत किस वजह से हुई युवक नईम उर्फ गुड्डा 36 साल की मौत शहर से लगे सोहावल में उसके घर के बाहर हो नहीं बताई जा रही, परिजनों ने उसके शव को करीब 50 किलोमीटर दूर पन्ना जिले के सलेहा के पास भटिया गांव ले जाकर दफना दिया भटिया युवक का पुश्तैनी गांव है युवक की अचानक मौत होने पर पत्नी को शंका है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया गया है पत्नी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस गुरुवार को पन्ना के भटिया गांव पहुंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोद कर युवक के शव को बाहर निकाला गया शव को रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा
मृतक गुड्डा बस चालक था उसके माता-पिता और भाई सोहावल में रहते थे जबकि वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ सालेहा के पास भटिया गांव में रहता था, वह अक्सर सोहावल अपने माता पिता के पास रहता था सिविल लाइन पुलिस के अनुसार उसके पिता मुनीर खान उर्फ दद्दा और परिजन बता रहे हैं की नइम शराब का आदी था ,वह अक्सर घर नसे में आया करता था उस दिन भी वह नशे में चूर था और चबूतरे में गिरकर अचेत हो गया इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था पुलिस के अनुसार युवक की मौत की सूचना थाने को नहीं मिली थी बीते दिन उसकी पत्नी ने मायके वालों के साथ शिकायत कर पति की पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस भाटिया गांव जाकर कब्र से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सबको रीवा भेज दिया गया
रेवांचल रोशनी टीम ने पहले ही जताई थी अनहोनी की शंका, पर किसी के शिकायत न करने से नही हुई थी कार्यवाही!!