सतना ।।सतना जिले में कलेक्टर की पत्नी श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे नवाचार के अभियान #बालवस्त्रदान को अत्यंत सराहना मिल रही है। कमजोर वर्ग और वंचित परिवार के 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों को सर्दियों के मौसम में गर्म और सामान्य पहनने के कपड़े जुटाने के अभियान में जिले के नागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा हैं। शुक्रवार को बिरसिंहपुर के त्रिपाठी बंधु ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को ऑफिस पहुंचकर वस्त्र भेट किये।
गौरतलब है कि 25 सितंबर से प्रारंभ अभियान में 25 अक्टूबर तक एक माह बच्चों के लिए पुराने और नए कपड़े संग्रहित किए जायेंगे। एक माह बाद संग्रहित कपड़ों को पहाड़ी अंचल परसमनिया, मझगवा के सुदूर इलाकों और शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में पहुंच कर जरूरत मंद परिवार के बच्चों को वितरित किए जाएंगे। बाल वस्त्र दान अभियान में वस्त्र संग्रहण के लिए सतना शहर में 6 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। शहर या जिले का कोई नागरिक या समाज सेवी संस्था इन केन्द्रों पर पहुंचकर नये अथवा पुराने कपड़े बच्चों के लिए दान कर सकते हैं।