Home मध्यप्रदेश शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द के विक्रेता पद से पृथक, अनुविभागीय अधिकारी ने दिए FIR के निर्देश

शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द के विक्रेता पद से पृथक, अनुविभागीय अधिकारी ने दिए FIR के निर्देश

4 second read
Comments Off on शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द के विक्रेता पद से पृथक, अनुविभागीय अधिकारी ने दिए FIR के निर्देश
0
243

सतना ।।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमरपाटन केके पांडेय ने अनुभाग अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द सेवा सहकारी समिति रामगढ के विक्रेता दीपक चतुर्वेदी को खाद्यान्न का कम वितरण करने पर पद से पृथक कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सहकारिता निरीक्षक द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन के अनुसार विक्रेता दीपक चतुर्वेदी एवं प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी द्वारा प्रभार में गेहूं पीएमजीकेवाई 161.81 क्विंटल, गेहूं एनएफएसए 196.81 कि्ंवटल एवं कुल चावल 146.36 क्विंटल, नमक 6.55 क्विंटल, शक्कर 0.9 क्विटल, मूंग 3.03 क्विंटल, मिट्टी का तेल 134.2 लीटर कम वितरित किया गया है एवं दुकान में भी उपलब्ध नहीं पाया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमरपाटन द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर उक्त सामग्री का कुल अनुमानित बाजार भाव 13 लाख 96 हजार 50 रुपये होता है एवं निरंतर इनके विरूद्ध राशन नहीं दिए जाने की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होती रहीं है।

इसके अतिरिक्त विक्रेता दीपक चतुर्वेदी एवं प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी द्वारा माह अगस्त 2022 के खाद्यान्न बिलों को पीओएस मशीन में रिसीव नहीं किया गया है। जबकि पेपर बिल में राशन प्राप्त किया गया है। जिसकी कुल मात्रा गेहू 17.43 क्विंटल, कुल चावल 32.5 क्विंटल, नमक 4.37 क्विंटल एवं कुल अनुमानित बाजार भाव रूपये 1 लाख 49 हजार 815 रुपये होता है। विक्रेता दीपक चतुर्वेदी एवं प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी द्वारा कम दिए गए खाद्यान्न का कुल अनुमानित बाजार भाव 15 लाख 45 हजार 865 रुपये होता है।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमरपाटन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता बरतने पर विक्रेता दीपक चतुर्वेदी एवं प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी के विरुद्ध अभियोजन की कार्यवाही किये जाने के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमरपाटन को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…