सांसद गणेश सिंह ने सतना स्टेशन पर किया एक्सीलेटर का उद्घाटन, 70 लाख कीमत से लगाई गई है मशीन

सतना सांसद गणेश सिंह ने आज सतना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु लगाए गए एक्सीलेटर का उद्घाटन किया। एक्सीलेटर की कीमत 70 लाख बताई गई है। इसे जबलपुर की एयर परफेक्शन कंपनी ने बनाया है। यह 20 घंटे निरंतर चल सकता है। इसकी लाइफ 30 वर्ष रहेगी। एक सीढ़ी पर 120 किलो यानी 2 लोग एकसाथ चढ़कर जा सकेंगे।
इस दौरान सांसद ने सतना संसदीय क्षेत्र में रेलवे द्वारा कराए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री और नवनियुक्त रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। सांसद ने कोरोना काल मे रेलवे द्वारा किये गए कार्यों के प्रति सभी अधिकारियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
उद्घाटन के दौरान जबलपुर रेल मंडल के DRM संजय विश्वास, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन,चीफ इंजीनियर बिजली आरके सिंह,स्टेशन प्रबंधक एसके मिश्रा, डीईएन ऋषि यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
बिना मास्क नजर आए सांसद
सतना रेलवे स्टेशन में एक्सीलेटर का उद्घाटन करने आये सांसद गणेश सिंह लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते दिखे लेकिन इस दौरान वह खुद बिना मास्क नजर आए। सांसद के साथ मंच में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने भी इस दौरान मास्क नहीं पहना था।