Home देश सतना में आया लवजिहाद का पहला मामला, डेढ़ दशक तक किया महिला का शारीरिक शोषणकरता रहा आरोपी,

सतना में आया लवजिहाद का पहला मामला, डेढ़ दशक तक किया महिला का शारीरिक शोषणकरता रहा आरोपी,

6 second read
Comments Off on सतना में आया लवजिहाद का पहला मामला, डेढ़ दशक तक किया महिला का शारीरिक शोषणकरता रहा आरोपी,
1
415

मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने के बाद सतना जिले के कोलगवां थाने में इस अधिनियम के तहत पहला अपराध पंजीबद्ध किया गया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, कहानी 15 साल पहले शुरू हुई थी जब आरोपी रफी ने एक महिला की राकेश बनकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया, महिला अपने पति को छोडकर छदम राकेश के साथ रहने लगी जिससे एक बेटी भी हुई,  कई वर्षो तक अपनी पहचान छिपाने में कामयाब रहे आरोपी की पोल बीते साल महिला के सामने खुल गई, मगर तब उसने बेटी की हत्या करने की धमकी देकर मुंह बंद करा दिया था। आरोपी ने दोनों का धर्म परिवर्तन भी करा दिया था। इतना ही नहीं राशन कार्ड में मां-बेटी का नाम भी बदलवा दिया, लेकिन आरोपी ने वैधानिक रूप से उसके साथ शादी नहीं की। तब पीड़िता ने पुलिस की मदद ली।

सतना में टिकुरिया टोला क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला लगभग 15 वर्ष पूर्व आरोपी मोहम्मद रफी पुत्र वसी अहमद निवासी नजीराबाद थाना सिटी कोतवाली के संपर्क में आई थी, तब आरोपी ने अपना नाम राकेश कुशवाहा बताया था,  पीडि़ता ने अपने पति से नाता तोड़कर आरोपी के साथ रहने लगी। इस बीच उसने एक बेटी को भी जन्म दिया, जिसकी उम्र अब 13 वर्ष हो चुकी है। आरोपी कई सालों तक अपनी पहचान छिपाने में कामयाब रहा मगर एक साल पहले उसकी हकीकत महिला के सामने आ गई। बेटी की जान की सलामती के लिए वह खामोश रही। डेढ़ दशक बाद पीडि़ता ने रफी पर शादी करने का दबाव बढ़ाया तो वह भड़क गया और गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गया। अंतत: महिला ने कुछ रिश्तेदारों को आपबीती सुनाते हुए 8 जुलाई की शाम को कोलगवां थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। लिहाजा पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 419, 506 के साथ ही मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2021 की धारा 3, 4 और 5 का अपराध दर्ज करते हुए देर रात आरोपी मोहम्मद रफी को गिरफ्तार कर लिया,

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…