Home Uncategorized गुलाबी गैंग की लीडर संपत पाल की चप्पलों से पिटाई… देखें वीडियो

गुलाबी गैंग की लीडर संपत पाल की चप्पलों से पिटाई… देखें वीडियो

8 second read
0
1
1,385

सतना: के चित्रकूट नगर पंचायत का घेराव करने सैकड़ों महिलाओं के साथ गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल पहुंची। पहले उन्होंने राजौल से नगर पंचायत दफ्तर तक रैली निकाली, फिर चित्रकूट नगर पंचायत दफ्तर का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गई, लेकिन उस वक्त ऐसा वाक्या हुआ जिसने सबको चौंका दिया। संपत पाल के साथ पहुंची सैकड़ों महिलाओं से उनका आपस में विवाद हो गया और देखते ही देखते चप्पलों से प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपनी ही लीडर संपत पाल की कुटाई करने लगी, इस पूरे हाई प्रोफाइल ड्रामे की वजह हमने जानने की कोशिश की तो चौका देने वाले तथ्य सामने आए।


दरअसल साथी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि संपत पाल जमीनों को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से अधिकारियों पर दबाव बना रही थी। दबाव बनाने के लिए उन्हें महिलाओं की भीड़ चाहिए थी लिहाजा 5-500 रुपए देने का लालच देकर उन्होंने महिलाओं को इकट्ठा कर प्रदर्शन को अंजाम दिया। ऐसा ही उन्होंने बीते दिनों चित्रकूट के ही मझगवां में भी एसडीएम पर दबाव बनाने के लिए किया था। लेकिन आज प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने अपनी पेमेंट मांगी जो कि बीते दिन प्रदर्शन में भी नहीं दी गई थी। पेमेंट को लेकर लीडर संपत पाल और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया इस दौरान प्रदर्शन करने आई साथी महिलाओं ने पेमेंट ना देने पर संपत पाल की चप्पलों से पिटाई कर दी। साथ ही यह भी आरोप लगा है कि संपत पाल कांग्रेस की नेत्री बनकर अधिकारियों पर दवाब बनाना चाहती है। वही जमीनों का खेल कर पैसे कमाना चाहती हैं व महिलाओं को आंगे कर अपना अलग साम्राज्य बनानां चाहती हैं।


मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से भी संपत पाल का विवाद हुआ संपत पाल ने खुद को हाईलाइट करने के लिए मीडिया पर दबाव बनाना चाहा, उनके इस प्रदर्शन का कवरेज उनके पक्ष में करने की धमकी भी दी, वही चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि आज हुए इस प्रदर्शन की पूर्व सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी। 2 घंटे से ज्यादा प्रदर्शन सीएमओ ऑफिस के सामने चलता रहा जिसके कारण शासकीय कार्य भी बाधित हुआ चित्रकूट नगर पंचायत की तरफ से नयागांव थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की गई है।

संपत पाल के बारे में आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश में इन्होंने गुलाबी गैंग बनाई थी जिसपर  फिल्म भी बन चुकी है यही नहीं पूर्व में उत्तर प्रदेश के मानिकपुर सीट से कांग्रेस के सिम्बल पर संपत पाल विधायक का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश गुलाबी गैंग की बागडोर इनके हाथ में नहीं रही लिहाजा वहां दुकानदारी बंद होने के बाद संपत पाल ने अब मध्यप्रदेश में अपनी दुकानदारी चलाने की फिराक में है।

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…