Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

सतना, पंचायत सचिव निकला करोड़ों का मालिक

सतना में करोड़पति निकला पंचायत सचिव, महेदर पंचायत सचिव के घर पड़ा EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति होने का मामला,

सचिव रामानुज त्रिपाठी के ठिकाने पर ईओडब्ल्यू की 15 सदस्यीय टीम ने मारा है छापा, सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर पर छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई है पंचायत सचिव के आलीशान भवन में EOW द्वारा कार्रवाई की जा रही है, यह आलीशान भवन बता रहा है कि सचिव द्वारा भरपूर भ्रष्टाचार की राशि अर्जित की गई, कार्यवाही के बाद बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है,,

प्राथमिक जांच में सचिव के पास चार लाख की नगदी, पांच लाख के आभूषण, एक फोर व्हीलहर वाहन, तीन बाइक, एक दर्जन बैंक खाते, व कई LIC पॉलिसियो के साथ कई जमीनो के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं,

अब तक हुई जांच में 24 लाख की आय का आकलन किया गया है,

कार्यवाही जारी है,,

-वीरेंद्र जैन ईओडब्ल्यू एसपी रीवा,,

Related Articles

Back to top button