सांसद ट्रॉफी के लिए समिति प्रबंधक ने रोकी धान खरीदी, मनकहरी उपार्जन केंद्र शिफ्ट करने की तैयारी खरीदी बंद होने से आक्रोशित किसानों ने किया हंगामा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, लगाए आरोप

सतना. समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने का दावा करने वाली सरकार के प्रतिनिधियों की किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने से अधिक खेल में रुचि है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सांसद गणेश सिंह द्वारा जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कराई जा रही सांसद ट्रॉफी के खेल मैदान को खाली कराने मनकहरी स्थित धान उपार्जन केंद्र में न सिर्फ किसानों की धान खरीदी बंद कर दी गई है, बल्कि इस खरीदी केंद्र को गांव में दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। बुधवार को जब खरीदी केंद्र में एक सप्ताह से धान खरीदी शुरू होने का इंतजार कर रहे किसानों को केंद्र कहीं और शिफ्ट करने की जानकारी मिली तो आक्रोशित किसानों ने केंद्र में जमकर हंगामा किया। इसके बाद एक सैकड़ा से अधिक किसान रामपुर पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए धान खरीदी चालू कराने की मांग की।
200 से अधिक किसान कतार में
किसानों ने बताया कि मनकहरी खेल मैदान में कई वर्ष से धान उपार्जन केन्द्र चल रहा है। इस केन्द्र में आपसास के एक दर्जन गांवों के किसानों का पंजीयन है। लेकिन, सांसद ट्रॉफी के लिए मैदान खाली कराने एक सप्ताह से किसी भी किसान के धान की तौल नहीं कराई गई। इससे इस खरीदी केन्द्र में 200 से अधिक किसान धान बिक्री के लिए कतार में हैं।
केन्द्र शिफ्ट हुआ तो किसान देंगे धरना
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के किसानों ने कहा कि सांसद ट्रॉफी से ज्यादा जरूरी धान खरीदी करना है। इसलिए प्रशासन मनकहरी केंद्र में धान की खरीदी चालू कराए। यदि सांसद ट्रॉफी के लिए खरीदी केन्द्र को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया तो 12 गांव के किसान इसके विरोध में मनकहरी खेल मैदान में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।