सतना /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. के निर्देशानुसार 16 सितंबर को सायं 4 बजे
शासकीय जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र धवारी के सभागार में जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक आयोजित की गई है। सभी संचालकों को नगरीय निकाय एवं आवास विभाग की भवन अनुज्ञा रिपोर्ट, अस्थाई अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र, फायर ऑडिट एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑॅडिट कंप्लायंस रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।