मध्यप्रदेशसतना

Rewanchalroshni satnaजानवरों को उफनती नदी में धकेलने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर हुई कार्यवाही, भेजे गए जेल

*

सतना।। आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस.के. जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, उप पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्गदर्शन एवं थाना ताला प्रभारी के नेतृत्व मैं मवेशियों के साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट कर उफनती नदी के पानी में कुदाने वाले 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

  • दिनांक 29/08/2022 को थाना ताला अंतर्गत ग्राम विधुई खुर्द एवं घुइसा लोगों द्वारा मवेशियों के साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट कर उफनती नदी के पानी में कुदाने पर से थाना ताला में अपराध क्रमांक 212 /22 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम कायम किया गया था घटना की वीडियो आम जनता के बीच आने से लोगों में काफी आक्रोश था जो शांति भंग होने की पूर्णता संभावना पर दिनांक 29.8.22 को 01 आरोपी के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत एवं दिनांक 30.8.22 को 04 आरोपियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय अमरपाटन पेश किया गया चारों आरोपियों का न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने से सभी चारों आरोपियों को उप जेल मैहर दाखिल किया गया । नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-
    (1) सुनील पांडे पिता रामकृपाल पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी घुइसा
    (2) रामदयाल मिश्रा पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद मिश्रा उम्र 55 वर्ष निवासी घुइसा
    (3) भूषण पांडे उर्फ लल्लू पिता राम लोचन पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी घुइसा
    (4) महेंद्र कुमार पटेल उर्फ लाल भाई पिता स्वर्गीय रामकरण पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी विधुई खुर्द थाना ताला

सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी ताला निरी. एच॰एल॰मिश्रा, उनि. आर.एन. रावत, स उ नि धर्मेंद्र तिवारी , स उ नि अश्विनी मिश्रा , प्र आर 530 चन्दन शुक्ला ,आर. 338 जयप्रकाश , आर1022 राकेश पटेल की रही ।

Related Articles

Back to top button