मध्यप्रदेशसतना

REWANCHAL ROSHNI SATNA: खाद्य विभाग ने उचित मूल्य की दुकानों का किया गया निरीक्षण, अनिमियता पाये जाने पर 37 दुकानों पर प्रकरण दर्ज

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में राशन वितरण प्रणाली की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया। राशन वितरण की दुकानों में अनियमितताओं की शिकायत के चलते कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। इसी के तहत 243 शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिनमें 37 दुकाने बंद पाई गईं। इनमें विकासखंड अमरपाटन की 21 दुकानों के निरीक्षण के दौरान 6 दुकानें बंद पाई गईं। इसी प्रकार उचेहरा की 31 में 3, मझगवां की 38 में 6, नागौद की 46 में 2, मैहर की 49 में 8, रामनगर की 24 में 7, रामपुर बघेलान की 13 में 2 तथा सोहावल ब्लाक की 21 दुकानों के निरीक्षण के दौरान 3 दुकाने बंद मिली।


जांच दल के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान स्टॉक का भौतिक सत्यापन, दुकानों के खुलने का समय सहित पात्रता पर्ची वितरण के संबंध में जांच की गई। निरीक्षण में कई तरह की अनियमितताएं पाये जाने पर अमरपाटन की 6, उचेहरा की 11, मझगवां की 3, नागौद की 2, मैहर की 17, रामनगर की 5, रामपुर बघेलान की 4 एवं सोहावल ब्लाक की 3 दुकानों को नोटिस जारी की गई है। इसके साथ ही उचेहरा की 29, मझगवां की 3 और मैहर की 5 राशन दुकानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। जांच दल द्वारा उचेहरा की 18 राशन दुकानों पर 18 हजार एवं मझगवां की 2 दुकानों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button