Home मध्यप्रदेश Rewanchal Roshni Satna: बाल वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ,1 माह तक चलेगा अभियान

Rewanchal Roshni Satna: बाल वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ,1 माह तक चलेगा अभियान

4 second read
Comments Off on Rewanchal Roshni Satna: बाल वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ,1 माह तक चलेगा अभियान
0
196

सतना।।शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक एक माह तक बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है। 0 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के वस्त्र संग्रह के लिये चलने वाले अभियान का शुभारंभ रविवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बाल कल्याण समिति कार्यालय जवाहर नगर में मां सरस्वती जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर

किया। इस मौके पर कलेक्टर की पत्नी श्रीमती नेहा वर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा, सदस्य श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सौरभ सिंह परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा अभय द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, पूर्व केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा,डॉ प्रवीण श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा,श्री सौरभ सिंह, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव तथा श्री रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा सहित अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने बच्चों के लिए नए और पुराने अनुपयोगी बाल वस्त्रों का दान किया।
विशुद्ध रूप से इस सामाजिक और सेवा के अभियान में श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग एवं समन्वय से 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान के संग्रह का अभियान चलेगा। इसके लिए सतना शहर में अलग अलग क्षेत्र में 6 कलेक्शन प्वांइट बनाए गए हैं। इन प्वाईंट पर जिले का कोई भी नागरिक अपने घर से अनुपयोगी कपड़े अथवा नये कपड़े दान कर सकेंगे। एक माह बाद संग्रहित पुराने कपड़ो को धुलवाकर और प्रेस के बाद नये कपड़ों के साथ जिले के आवश्यकता वाले बच्चों को मौके पर पहुंच कर वितरण किया जाएगा।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…