Home Uncategorized मनचले युवकों ने महिला का चेहरा ब्लड से चीरा, चेहरे पर आए 118 टांके, बाजर में गंदे कमेंट कर रहे थे मनचले युवक, महिला ने विरोध किया तो चलती बाइक पर हमला कर मार दी चेहरे पर ब्लेड,

मनचले युवकों ने महिला का चेहरा ब्लड से चीरा, चेहरे पर आए 118 टांके, बाजर में गंदे कमेंट कर रहे थे मनचले युवक, महिला ने विरोध किया तो चलती बाइक पर हमला कर मार दी चेहरे पर ब्लेड,

4 second read
Comments Off on मनचले युवकों ने महिला का चेहरा ब्लड से चीरा, चेहरे पर आए 118 टांके, बाजर में गंदे कमेंट कर रहे थे मनचले युवक, महिला ने विरोध किया तो चलती बाइक पर हमला कर मार दी चेहरे पर ब्लेड,
0
205

भोपाल के टीटी नगर इलाके में सीटी बजाने और भद्दे कमेंट का विरोध करने पर मनचलों ने एक महिला के चेहरे पर ब्लेड मार दी, चेहरे के साथ आंख पर भी गंभीर चोट आई है, चेहरे से गले तक कुल मिलाकर 118 टांके लगे हैं, घटना बीती रात की है जहां महिला पति के साथ बाइक पर बाजार से घर जा रही थी,

मामले में पीड़िता सीमा सोलंकी ने बताया

कि वह 3 बच्चों की मां है तीनों बच्चों और पति के साथ सर्वेंट क्वार्टर शिवाजी नगर भोपाल में रहती है, वह एक डॉक्टर के यहाँ हाउस हेल्पर है, जिससे उसका खर्च चलता है, बीती रात 8:30 बजे की बात है वह और उसका पति सुनील बाजार गए थे, सुनील टीटी नगर इलाके में एक होटल में पानी की बोतल खरीदने गए थे, व वह होटल के सामने ही अपनी बाइक के पास खड़ी थी, इतने में ही ऑटो में 3 लड़के आए और उसे देखकर सीटी बजाने लगे, उनमें एक अश्लील कमेंट भी कर रहा था, महिला चिल्लाई क्यों सीटी बजा रहे हो, तो वह तीनों गाली देने लगे, महिला ने गुस्से में एक लड़के को थप्पड़ मार दिया, तब तक भीड़ जमा हो गई है और ऑटो से तीनों लड़के भाग गए,

थोड़ी देर बाद महिला बाइक पर घर जाने के लिए होटल से आगे निकली तो वहीं तीनों लड़के पीछे आए और एक ने ब्लेड से चेहरे पर हमला कर दिया, महिला खून से पूरी तरह सन गई, थोड़ी देर बाद बेसुध होकर गिर गई इसके बाद का उन्हें याद नहीं, बोलीं जब होश आया तो मैं अस्पताल में एडमिट थी,

वहीं इतने गंभीर अपराध में भी टीटी नगर पुलिस ने पूछ-तांछ कर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है,

वही महिला ने कहा मुझे पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, मै चाहती हूं कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले कि दोबारा ऐसी हरकत ना करें, मेरा चेहरा तो जीवन भर के लिए बर्बाद हो चुका है,

वहीं पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है, पूरे घटनाक्रम में टीटी नगर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है,

पीड़ित के पति सुनील सोलंकी ने पुलिस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज नहीं करने पर सवाल उठाए हैं उनका आरोप है कि इस तरह की कार्यवाही से अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जाएगा, आज हमारे साथ हुआ कल किसी और के साथ होगा,,

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…