Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

सतना,कलेक्टर की उपस्थिति में हुई नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा



सतना 07 जून 2022/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम-निर्देशन पत्र 6 जून तक जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्राप्त किये गये। आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार 7 जून को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की उपस्थिति में हुई। इसके साथ ही जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा का कार्य निर्धारित स्थानों पर किया गया।
पंचायत निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले ने भी मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रेक्षक श्री गंगेले ने जनपद कार्यालय मझगवां में स्थापित रिटर्निंग ऑफीसर कक्ष में की जा रही नामांकन पत्रों की संवीक्षा कार्य का भी अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़, सीईओ जनपद सुलाब सिंह एवं लायजिनिंग अधिकारी आत्मप्रकाश चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
पंचायत निर्वाचन के लिये कुल 21 हजार 99 अभ्यर्थियों के नामांकन प्राप्त हुये

Related Articles

Back to top button