सतना: स्व. कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन समारोह संपन्न हुआ है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, और सतना एसपी रियाज इकबाल की मौजूदगी में फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच आरएनडब्ल्यू सतना और बीसीए रीवा के बीच खेला गया।आरएनडब्ल्यू सतना ने रीवा की टीम को 26 रनों में ही आल आउट कर दिया और जीत का खिताब अपने नाम किया।
क्रिकेट मैच के आयोजक राजभान सिंह ने बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक चौथा वर्ष है इस टूर्नामेंट के पीछे उनकी एक सोच है जिसे साकार करने के लिए वे हर वर्ष यह टूर्नामेंट कराते है। अतिसाइयोक्ति नहीं होगी यदि यह कहा जाए कि यह टूर्नामेंट 4 सालों में ही पूरे देश में चर्चित हो चुका है। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों की टीमें भी भाग लेतीं है। इसी टूर्नामेंट को देखते हुए पूर्व सतना कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने धवारी स्थित स्टेडियम को ढाई करोड़ रुपए की सौगात दी है। जिससे इस स्टेडियम का विकास किया जाएगा ताकि उभरते खिलाड़ियों को सुविधा युक्त ग्राउंड मिल सके ।
राजभान ने बताया कि स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति के तौर पर इसे आयोजित किया जाता है और दूसरी बात यह कि राजभान एक नशा मुक्त समाज बनाने की कल्पना करते हैं। उनका मानना है कि जो भी युवा खेल से जुड़ा रहेगा वह अपनी सेहत को लेकर गंभीर होता है और यही गंभीरता उसे नशे से दूर रखती है।युवा हमारे देश का भविष्य है और हमारा भविष्य तभी साकार हो सकता है जब हम नशे से दूर रहें और खिलाड़ी नशे से दूर रहता है ऐसे आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का काम तो करते ही हैं साथ ही और भी लोगों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हैं ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग स्पोर्ट्स में रुचि लाएंगे।