Uncategorized

IIT की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पढ़ाई के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित…….

इंदौर में एक 18 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक पीयूष, 11वीं कक्षा में पढ़ता था और अपने भाई के साथ किराए के कमरे में रहकर IIT की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार रात वह देर तक पढ़ाई कर रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

परिजन और आसपास के लोग उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंतोडिया ने बताया कि मृतक छात्र पीयूष, निवासी चितावद (इंदौर), पढ़ाई के लिए शहर में रह रहा था। शुक्रवार रात पढ़ाई करते समय उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

पीयूष के मौसेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार था और 10वीं में 98% अंक प्राप्त किए थे। वह कोचिंग में भी नियमित रूप से जाता था। परिवार मूल रूप से ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र से है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर अपने गृह नगर रवाना हो गए।—अगर चाहें तो इसी खबर का सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।

Related Articles

Back to top button